यशराज के बैनर तले रिलीज़ हुई फिल्म मेरी प्यारी बिंदु को दर्शकों ने पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। यह फिल्म दर्शकों के आशाओं पर काफी हद तक खरी उतरी। यह फिल्म अभिमन्यु (आयुष्मान खुराना) से शुरू होती है। वह एक एडल्ट बुक राइटर के किरदार में हैं। अपने काम सफल होने के बाद भी वे खुश नहीं रहते हैं। यह सब देखकर उनके माता-पिता दुखी रहते हैं। उन्हें खुश रखने के लिए उनके माता-पिता तलाक का नाटक करते हैं और उसे अपने पुराने घर बुलाते हैं। अभिमन्यु अपने घर आता है तो कुछ पुरानी यादें ताजा होती हैं। उसे याद आती है बिंदु(परिणीती) जिसे वह पहले बेहद प्यार करता था। फिल्म मेकर्स ने बिंदु के किरदार को मिस्ट्री बनाकर रखा है।
ये दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं। फिल्म का जो समय दिखाया गया है,उसमें कुछ गलतियां दिखती हैं,लेकिन फिल्म की म्यूजिक काफी बेहतरीन है। फिल्म का टायटल भले ही ‘मेरी प्यारी बिंदु’ है लेकिन यह पूरी तरह से आयुष्मान खुराना पर आधारित है। यह फिल्म एक रोमांटिक कहानी है।।