बिहार के समस्तीपुर में बुधवार को 40 स्कूली बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। घटना जिले के के वारिस नगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर पितौंझिया की है|दोपहर में स्कूल के बच्चों ने मिड डे मिल खाया इसके बाद वो अचानक से बीमार पड़ने लगे| सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में बच्चों के लगातार पहुंचने से अफरातफरी का माहौल हो गया.
अस्पताल पहुंचे बच्चों ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी वे मध्याह्न भोजन खा रहे थे इसी दौरान एक बच्चे के भोजन से छिपकली का सिर मिला. इसके बाद एक के बाद एक बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. सभी बच्चों को उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है.