सहरसा जिले में बच्चों को मिड डे मील नहीं मिलने से नाराज अभिभावकों ने स्कूल में ही ताला जड़ दिया है| इसके चलते पिछले दो दिनों से स्कूल बंद है लेकिन हैरानी की बात ये है कि बंद रहने के बाद भी कोई स्कूल का अधिकारी स्कूल खुलवाने वहां नहीं पहुंचा है| मामला जिले के मोहनपुर पंचायत के बलुआहा विद्यालय का है| अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में अगस्त महीने से ही मिड डे मील बंद है जिससे बच्चे सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं| बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि स्कूल में बच्चे तो आते हैं लेकिन उन्हें सही तरीके से शिक्षा नहीं मिलती है| स्कूल के हेडमास्टर बताते हैं कि विद्यालय में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है। इसकी सूचना शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दे दी गई है। ग्रामीण शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के स्कूल आने एवं तुरंत मध्याह्न भोजन चालू किए जाने की मांग पर अड़े थे।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना शुरु होने के बाद ही तालाबंदी हटाया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा स्कूल में दो दिनों से तालाबंदी किए जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के स्कूल नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।