पटना। बिहार के मधेपुरा में सदर प्रखंड के विघालय में मिड-डे मिल खाने से 140 बच्चे बीमार पड़ गए। जबकि 40 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर की बारिश में तालाब बनी सड़कें, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
मिड-डे-मिल में मिला गिरगिट
मिली जानकारी के अनुसार, मिड-डे मिल जिस समय बच्चों को परोसा जा रहा था उस समय एक बच्चे की थाली में गिरगिट मिला। कुछ देर बाद जिन बच्चों ने खाना खाया था उन्हें उल्टियां होने लगी। लगातार उल्टी होने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई बच्चे ऐसे हैं जिन्हें स्लाइन व ऑक्सीजन देना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, 28 जुलाई से हो सकती है झमाझम बारिश
एक तरफ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है। वो समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उनके बच्चों का क्या हुआ है। डीइओ ने एमडीएम में लापरवाही बरतने को लेकर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से मुसलाधार बारिश जारी, कई जगह लगा लंबा जाम