कश्मीर के बडगाम में क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, 2 की मौत

by Mahima Bhatnagar
aircraft

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। विमान खेत में जाकर गिरा और इसमें आग लग गई। हादसे की वजह अब तक साफ़ नहीं हो पाई है। हादसे में दोनों पायलटों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Loc पर घिरा पाक, भारत ने तबाह की 5 चौकियां

इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था तभी प्लेन क्रैश हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और विमान क्रैश हो गया। इसमें आग लग गई। मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक पर सरकार का बयान- ना सेना, ना सिविलियन सिर्फ आतंकी हैं टारगेट

मालूम हो कि यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं। हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: भारत का दम… पाकिस्तान पर गिराए बम

इसके पहले राजस्थान में क्रैश हुआ था मिग…

गौरतलब है कि बडगाम के पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था। उस वक्त यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और जैसलमेर से उड़ा था. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा अटैक पर केजरीवाल का बयान, 40 के बदले 400 की जान