बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बावजूद मीसा भारती पेश नहीं होंगी| इस मामले में इनकम टैक्स विभाग ने मीसा भारती को पूछताछ के लिए समन भेजा है| जानकारी के मुताबिक अब इनकम टैक्स विभाग के सामने मीसा के वकील ही उनका पक्ष रखेंगे| आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में मीसा और उनके पति शैलेश कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है| आयकर विभाग ने मीसा भारती के लिए सवालों की सूची तैयार कर ली है जिसकी पूछताछ मीसा से होनी है|
दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में ईडी द्वारा डॉ.मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तारी किया था| मीसा और शैलेश को 6-7 जून को आयकर अधिकारियों के पास जाकर उनके सवालों के जवाब देने को कहा गया था| राजद सांसद मीसा से जुड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में अग्रवाल द्वारा किए गए लेन-देन की भी जांच के दायरे में है|