आरेजेडी की राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं| मंगलवार को उनके सीए की गिरफ्तारी के बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें और उनके पति शैलेश कुमार को पूछताछ के लिए समन भेजा है|
मीसा भारती को छह जून को इनकम टैक्स विभाग के हेडक्वार्टर में पेश होने को कहा गया है जबकि उनके पति शैलेश कुमार को सात जून को इनकम टैक्स ने पूछताछ के लिए बुलाया है| इससे पहले मंगलवार को मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था| ईडी ने राजेश अग्रवाल को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की है और उसके बाद मीसा भारती और शैलेश कुमार को नोटिस भेजा है| जानकारी के मुताबिक आठ हजार करोड़ के घोटाले के मामले में राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है|