नई दिल्ली। जन्माष्टमी के मौके पर हर साल दही हांडी का आयोजन किया जाता है। इस साल भी धूमधाम से दही हांडी का प्रोग्राम मनाया गया। इसका सबसे बड़ा आयोजन मायानगरी मुंबई में किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में गोविंदा मटकी फोड़ने आते हैं। इसके लिए उन्हें इनाम भी दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: उड़ान भरने के 12 मिनट बाद क्रैश हुआ मिग-27 लड़ाकू विमान, कोई हताहत नहीं
लेकिन जितना मजा इसे देखने में आता है, उतना ही नुकसान गोविंदा को भी होता है। क्योंकि इस कार्यक्रम के दौरान कई गोविंदा गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। इस बार मुंबई में 150 गोविंदा घायल हुए जबकि एक की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी को राजस्थान में जोरदार झटका, जसंवत सिंह के बेटे थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ
क्षेत्र के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले में हुए हादसे में 10 और 12 साल के दो बच्चों सहित 13 गोविंदा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल गोविंदाओं को ठाणे और कल्वा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मध्य मुंबई के धारावी में आज दोपहर दही हांडी कार्यक्रम के दौरान कुश खांडारे (20) जैसे ही मानव पिरामिड की पहली श्रृंखला पर चढ़ा उसे मिर्गी का दौरा पड़ा।
इसे भी पढ़ें: बिहार में लुढ़क तापमान, अगले 24 घंटे तेज बारिश के आसार