महाराष्ट्र के मालेगांव के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 77 सीटों में से 45 सीटों पर मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं| जो कि अबतक का रिकॉर्ड है| पार्टी ने निगम की 84 सीटों में से 77 पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं| पार्टी के जानकारों के मुताबिक भाजपा अल्पसंख्यक शहरों में ‘मोदी के करिश्मे’ को परख रही है| देश में बीजेपी की ओर से अधिकतम मुसलमान प्रत्याशी उतारने का यह रिकॉर्ड है|
मालेगांव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और इसने 73 उम्मीदवार यहां उतारे हैं इसके बाद एनसीपी-जनता दल (सेक्युलर)के 66 उम्मीदवार हैं। हैदराबाद के असादुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता वाली ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलिमीन पहली बार मालेगांव में चुनाव लड़ रही है और इसके 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा शिवसेना के 25 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पिछले मालेगांव चुनाव (2012) में 24 भाजपा उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे लेकिन सभी को हार का मुंह देखना पड़ा था।