देश एक बार फिर ट्रेन हादसे से दहल उठा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आज नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना सुबह लगभग 6.30 बजे आसनगांव और वाशिंद स्टेशनों के बीच हुई। मध्य रेलवे के शीर्ष अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर हैं।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ए.के.जैन ने बताया कि बेपटरी हुए डिब्बों में इंजन भी है। हालांकि, अभी तक रेलगाड़ी के बेपटरी होने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। ऐसा अंदेशा है कि बीते तीन दिनों में कसारा घाट खंड पर भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के कुछ हिस्से टूट गए थे।इस घटना से पूरी रेलवे लाइन प्रभावित हुई हैं, जिससे सुबह पीक आवर में यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।देश में बीते दो सप्ताह में रेलगाड़ी के बेपटरी होने की तीसरी बड़ी घटना है।