गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रा प्रद्युम्न की स्कूल में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल के बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। स्कूल के उत्तरी भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि आठ सितंबर को 7साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या निर्मम तरीके से कर दी गई थी। प्रद्युम्न का शव स्कूल के टॉयलेट में मिला था।
इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। लेकिन अशोक की गिरफ्तारी के बाद से कई सवाल उठने लगे हैं। परिवार वालों का कहना है कि अशोक को स्कूल प्रशासन ने फंसाया है, असली हत्यारा कोई और है…? परिवार पूरे मामले की सीबीआई जांच पर अड़ा है। इधर रविवार को स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अभिभावकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कई अभिभावक और पत्रकार जख्मी हो गए। पत्रकारों कि पिटाई करने के मामले में सोहना पुलिस थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर अरुण कुमार को काम में चूक को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।