औरंगाबाद पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है| पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं| गिरफ्तार नक्सलियों ने ईंट भट्ठों पर लूटपाट के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है| गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, दस कारतूस, दो बाइक एवं छह मोबाइल बरामद किया है| एसपी ने बताया कि 26 अप्रैल को एक ईंट भट्ठा संचालक ने इन नक्सलियों के खिलाफ लूटपाट की शिकायत की थी| शिकायत के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया | इसी बीच बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि देवकुंड जखौरा मेन रोड स्थित डोमवा बाबा पुल मंदिर के पास कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर डोमवा बाबा पुल मंदिर के पास छापेमारी की गई तो सभी को गिरफ्तार किया गया। दो अपराधी रात होने का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी ली गई तो हथियार, कारतूस एवं मोबाइल बरामद की गई। गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा जिस सिम से लेवी मांगी जाती थी उसे भी जब्त कर लिया गया है। गिरोह का मुख्य सरगना पटना जिला के इमामगंज का नक्सली है।