जमुई जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है| भारी गोलीबारी और पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए| बताया जा रहा है कि पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी संख्या को नवादा के जंगलों में घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है|पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है और कहा जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को खासा नुकसान हुआ है|पुलिस को खुफिया तंत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का बड़ा दस्ता जमुई के खैरा स्थित गिद्धेश्वर जंगल में जुटा था और वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे|इस बीच पुलिस को ये भी जानकारी मिली की कुछ बड़े नक्सली भी इस दस्ते के साथ है इसके बाद जमुई पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया|
सर्च ऑपरेशन के दौरान गिद्धेश्वर जंगल के गायघाट में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया|सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है|हालांकि मुठभेड़ खत्म होने के बाद नक्सली भागने में सफल रहे और नवादा के कौवाकोल जंगल में दोबारा जमा हुए|इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें कौवाकोल जंगल में घेर लिया,जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई|
जमुई के एसपी जयंतकांत ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ व जमुई पुलिस के दस्ते सर्च ऑपरेशन में लगे हैं। जमुई के जंगल स्थित ध्वस्त नक्सली कैंप से बम व नक्सली साहित्य सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।