मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में 9 स्कूली बच्चों की मौके पर मौत

by TrendingNews Desk
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के अहियापुर के झपहा में एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से 9 स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 बच्चे इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया है। वहीं 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही । जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को  मुवाज़े के रूप मे 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-सिक्किम की लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में आईआरएस को जेल

हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर मध्य विधायक में पढ़ाई करते करते थे। घटना तब हुई जब यह बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित बोलेरो ने इन बच्चों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त गाड़ी चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था। गाड़ी में सवार अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई है।

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी  इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए  गहरा दुख प्रकट किया है। वही पूर्व डिप्टी सीएम भी मृतकों के परिजनों ने मिल कर दुख की घड़ी में परिवार का ढाढस बनाते दिखे । और  आरोपी ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है।

 

Report-Manish Shrivastava