सीएम नीतीश कुमार ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया है| सीएम नीतीश कुमार ने कहा अगर बिहार और उत्तरप्रदेश के एनडीए और बीजेपी के नेता,जिन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है,वो सभी लोकसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दें तो फिर से चुनाव कराने में मुझे कोई एतराज नहीं है| उन्होंने कहा कि वो कल ही बिहार और उत्तरप्रदेश में एक साथ चुनाव कराने को तैयार हैं| नीतीश कुमार कल उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 तो दूर है। नीतीश कुमार बताएं कि बिहार में कब मध्यावधि चुनाव कराना है, 2018 या 2017 में ही।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानो के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश कृषि संकट से गुजर रहा है। लागत में तो बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन उत्पादन मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किया गया वादा पूरा नहीं किया है।
नीतीश ने ये बातें पटना के संवाद कक्ष में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं।