रौब दिखाने की मानसिकता है ज्यादा सुरक्षा की मांग: CM

by TrendingNews Desk
नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है’…! सीएम ने ट्वीट कर यह बातें कही है।

यह भी पढ़ें – ‘ऐसी वाणी बोलिए कि जम के झगड़ा होए’! – ब्लॉग

दरअसल केंद्र सरकार ने कुछ ही दिनों पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कुछ अन्य बड़े नेताओं की जेड प्लस सिक्युरिटी हटा ली है। लालू प्रसाद और उनका पूरा परिवार केंद्र सरकार के इस कदम से बेहद नाराज है। राजद की तरफ से तो यह भी कहा गया है कि यह लालू के हत्या की साजिश है। इस मुद्दे पर राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी भी कर दी है। राजद की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा हटाए जाने को लेकर किये जा रहे हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बेवजह हंगामा खड़ा कर रहे लोगों को जवाब दिया है।