पिछले कुछ दिनों से विशेष पैकेज के पैसों के मामले में जेडीयू के हमले झेल रही बीजेपी ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से मिले रुपयों के बारे में जानकारी दी है| इस मौके पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र ने बिहार को केंद्रीय करों के अलावा 94,906 करोड़ रुपए दिए हैं| सालाना ब्योरा पेश करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि साल 2015-16 में केंद्र ने राज्य को 19,566 करोड़ रुपए दिए,जबकि 2016-17 में 38,376 करोड़ और 2017-18 में 36,996 करोड़ रुपए राज्य को केंद्र की तरफ से दिए गए हैं|
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक 182 ऐसी योजनाएं थी जिसमें राज्य सरकार ने एक रुपए का भी उपयोग नहीं किया|
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार 34,000 करोड़ रूपये ही खर्च कर पाई है| वह केंद्रीय बजट का पैसा भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं|
नित्यानंद राय ने बताया कि मुद्रा योजना के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ लोगों को 50 हजार से 10 लाख तक के लोन उपलब्ध कराये गये हैं| अभी तक लगभग 4 लाख करोड़ रूपये का लोन स्वीकृत किया जा चुका है इससे 7 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा|