नई दिल्ली। हैदराबाद में रविवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। रविवार की रात पुरानी हवेली स्थित निजाम के म्यूजियम में चोरी हो गई। चोरो ने इस म्यूजियम से हीरा जड़ित सोने का टिफिन बॉक्स और सोने का टी कप चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि यह चोर वेंटिलेटर के रास्त म्यूजियम में घुसे थए।
आपको बता दें कि, टिफिन बॉक्स और कप बेशकीमती था और इसका इस्तेमाल हैदराबाद के अंतिम निजाम मीर उस्मान अली खान, असफ जाह सुतम ने किया था।
इसे भी पढ़ें: मुंबई की दही हांड़ी के दौरान घायल हुए 15 लोग, 1 की मौत
हैदराबाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया है। अंतरराष्ट्रीय नीलामी में इन प्राचीन सामानों की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। तीन स्तरीय गोल्ड टिफिन बॉक्स का वजन 2 किलोग्राम है और इसमें हीरे तथा रुबी जड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें म्यूजियम के अधिकारियों से इन सामानों के गायब होने की सूचना मिली थी ।
इसे भी पढ़ें: उड़ान भरने के 12 मिनट बाद क्रैश हुआ मिग-27 लड़ाकू विमान, कोई हताहत नहीं
पुलिस टीम ने सबूत नष्ट न हों, इसलिए पूरे परिसर को सील कर दिया था। घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि चोर लकड़ी के वेंटिलेटर के जरिए कमरे में घुसे और दीवार फांदने के लिए रस्सी का सहारा लिया। चोरों को कमरे के बारे में पूरी जानकारी पहले से थी और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया ताकि वे पकड़ में न आएं।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी को राजस्थान में जोरदार झटका, जसंवत सिंह के बेटे थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ