उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच आज मुलाकात हुई। पूरी दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक बैठक पर टिकी हुई थीं। 1953 के कोरियाई युद्ध के 6 दशक से अधिक समय के बाद किम जोंग-उन दक्षिण कोरिया पहुंचने वाले पहले नॉर्थ कोरियाई शासक बन गए हैं।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने किम का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय रेखा को पार करने से पहले कहा कि मैं आपसे मिलकर खुश हूं। किम जोंग-उन ने भी गेस्ट बुक मैसेज में कहा कि एक नए इतिहास की शुरुआत हुई है। कुछ देर अंतरराष्ट्रीय रेखा पर बिता दोनों नेता वार्ता के लिए पीस बिल्डिंग की तरफ बढ़ गए।
यह भी पढ़ें-चीन के दो दिवसीय दौरे पर वुहान पहुंचे पीएम मोदी,आज होगी शी-जिनपिंग से मुलाकात
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच यह भेंट दोनों देशों के बीच होने वाली इस तरह की तीसरी मुलाकात होगी। यह वार्ता कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की स्थापना और परमाणु कार्यक्रम को रोकने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों नेता परमाणु कार्यक्रमों पर भी चर्चा करेंगे।
North Korean leader #KimJongUn crossed the southern side of the demilitarised zone to hold talks and meet South Korean President #MoonJae-In for the first time since the end of 1950-53 #KoreanWar
Read @ANI story | https://t.co/laxvP4j0we pic.twitter.com/kA3dSv4rUk
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2018
दुनिया में बन रही अपनी छवि को तोड़ते हुए किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति कायम करने के दक्षिण कोरिया के प्रयासों का साथ दिया। किम जोंग का दक्षिण कोरियाई नेता से मुलाकात के लिए तैयार होना पूरे विश्व के लिए हैरान करने वाली खबर थी। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य मुद्दा और उद्देश्य कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियारों पर रोक और शांति स्थापित करना है। इस सम्मेलन की नींव तभी रखी गई थी जब फरवरी के महीने में किम जोंग उन की बहन विंटर ओलंपिक्स में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया आई थी।
WATCH: North Korean leader Kim Jong Un, crosses the southern border to meet rival Moon Jae-in for the summit on nuke crisis in Panmunjom. #SouthKorea pic.twitter.com/hq58iYQcUz
— ANI (@ANI) April 27, 2018
गौरतलब है कि जल्द ही उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी मुलाकात होनी है। इस मुलाकात पर भी दुनिया भर की नजरे टिकी हैं।