दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखकर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा एक्शन प्लान सोचा है। इसके तहत अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्किम दोबारा लागू करने का ऐलान किया है। उनका मानना है कि, दिल्ली में अब प्रदूषण कम हो रहा है, और ये दोबारा ना बढ़े इसके लिए इस स्किम को दोबारा लागू किया जा रहा है।
ऑड-ईवन के समय लागू होने वाले नियम[columns size=”1/2″ last=”false”]
- दिल्ली के सीएम ने ऑड-ईवन के समय लागू होने वाले नियमों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी लोगों के सामने रखी।
- दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन चलेगा। ऑड-ईवन का मतलब होता है कि ऑड (विषम- 1,3,5,7,9) तारीख को ऑड नंबर की कार और ईवन (सम संख्या – 2,4,6,8,0) तारीख को इवन नंबर की कार चलेगी।
- ऑड-ईवन सोमवार से शनिवार तक लागू होगा, रविवार को दिल्लीवालों को इसमें छुट मिलेगी।
[/columns]
[columns size=”1/2″ last=”true”]
- यदि नियम का उल्लंघन किया गया तो 4000 का जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
- ऑड ईवन स्कीम लागू होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों को भी इसके दायरे में रखा गया है।
- ऑड-ईवन के दौरान इस बार दिल्ली में निजी सीएनजी गाड़ियों को छूट नहीं मिलेगी।
- हालांकि कमर्शियल कार जैसे ओला-ऊबर पर ऑड ईवन नियम लागू नहीं होता, लेकिन सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ओला-ऊबर की मनमानी पर भी लगाम लगाएंगे।
[/columns]
ऑड-ईवन में इन्हें मिलेगी छूट-[columns size=”1/2″ last=”false”]
- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों, देश के प्रधान न्यायाधीश , लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय मंत्रियों, राज्यसभा तथा लोकसभा में विपक्ष के नेताओं, राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के वाहन।
- सुप्रीम कोर्ट के जजों, UPSC अध्यक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्तों, CAG, राज्यसभा के उपसभापति, लोकसभा के उपाध्यक्ष, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली हाईकोर्ट के जजों, लोकायुक्तों तथा एमरजेंसी सेवा के वाहन।
- दो-पहिया वाहनों को छूट दी जाएगी।
- अकेली ड्राइव कर रही महिला के वाहन को छूट मिलेगी।
[/columns]
[columns size=”1/2″ last=”true”]
- ऑड-ईवन दिशा-निर्देश में महिलाओं को इसमें छूट दी जाती है।
- कार में स्कूली बच्चे होने पर भी ऑड-ईवन में छूट होती है।
- इमरजेंसी सेवाओं के लिए इस्तेमाल की जा रही निजी वाहनों (विश्वास आधारित) को भी छूट दी जाएगी।
- ऑड-ईवन कमर्शियल गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होता। इस वजह से इन गाड़ियों को राहत मिलेगी।
- आपात, प्रवर्तन, रक्षा, अर्द्धसैनिक एवं दूतावास वाहनों को भी इससे छूट रहेगी।
[/columns]
केजरीवाल सरकार का दावा है कि, ऑड-ईवन हवा स्वच्छ करने में काफी हद तक सफल हुआ है, और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जाएगी। अब देखना ये होगा कि, इस स्किम का लोग कितना पालन करते हैं, और दिल्ली की हवा कितनी स्वच्छ होती है, जो दिन पर दिन खराब होती है जा रही है।