नई दिल्ली। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, आज उनकी हड़ताल का नौवा दिन है। वो अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों के कर्ज माफी को लेकर अनशन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतरेंगे कन्हैया, लालू ने दी मंजूरी
उन्होंने अशनश के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी आंखें दान कर दी जाए। साथ ही साथ उन्होंने अपनी वसीयत भी जारी की, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, अपने माता-पिता, एक बहन , 2015 में कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए 14 युवाओं के परिजनों और अपने गांव के पास एक पंजरापोल के बीच अपनी संपत्ति वितरण कर रहा हूं।
इसे भी पढ़ें: आज ही निपटा लें बैंक का जरूरी काम, वरना 5 दिन हो सकती है यह परेशानी
तृणमूल कांग्रेस, राकांपा और राजद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पिछले नौ दिनों में पटेल से मुलाकात की है। हालांकि भाजपा सरकार ने अभी तक हस्तक्षेप नहीं किया है। पनारा ने दावा किया कि पटेल का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। उन्होंने पिछले नौ दिनों से कुछ नहीं खाया है। उन्होंने पिछले 36 घंटों से पानी भी नहीं पीया है।
इसे भी पढ़ें: ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद अब मोमो चैलेंज ले रहा है लोगों की जान