रेलवे टेंडर घोटाला मामले में CBI ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को दिल्ली बुलाया है। दोनों नेताओं ने केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस समन में दोनों नेताओं को 25 एवं 26 तारीख को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, दोनों नेताओं को 11 और 12 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन लालू और तेजस्वी ने सीबीआई से कुछ समय के लिए मोहलत ले ली थी।
इस मामले में सीबीआई का आरोप है कि लालू ने 2004-09 के दौरान रेलमंत्री रहते हुए रांची और पुरी में आईआरसीटीसी के होटल के ठेके विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाली सुजाता होटल्स कंपनी को सौंप दिए थे, जिसके बदले इस परिवार ने रिश्वत के रूप में बिहार में एक प्रमुख भूखंड लिया था।
सीबीआई के अनुसार, लालू प्रसाद ने अवैध रूप से आईआरसीटीसी के होटल सुजाता होटल्स के मालिक को बेच दिए और इस दौरान इन होटलों की देखभाल और संचालन के बदले लालू ने कोचर से रिश्वत ली, और उन पैसों का इस्तेमाल पटना में तीन एकड़ जमीन खरीदने के लिए किया गया। हालांक लालू यादव और उनका पूरा परिवार इन सभी आरोपों से इनकार करता आया है।