नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार का राज्यकर्मियों को तोहफा, दो फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
सुबह चेकअप के लिए पहुंचे थे अस्पताल
सीएम नीतीश कुमार सुबह आठ बजे ही अस्पताल पहुंचे गए। उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही सीएम सिक्योरिटी टीम एम्स पहुंची और वहां की सुरक्षा जांच की। नीतीश कुमार के अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया है।
इसे भी पढ़ें: इस रात बरसेगा चंद्रमा से अमृत
पहले भी बिगड़ी थी सीएम नीतीश कुमार की तबीयत
आपको बता दें कि, पिछले दिनों भी सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके कारण उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराना पड़ा था। वहां डॉक्टरों ने उनके सारे टेस्ट कराए, उसके बाद उन्हें वहां से डिसर्चाज कर दिया गया। अपनी तबीयत के कारण वो किसी भी समारोह या किसी भी सरकारी कामकाज में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
इसे भी पढ़ें: लालू के परिवार को जोरदार झटका, जब्त हो सकती है 128 करोड़ की बेनामी संपत्ति
चुनावी मुद्दे पर बात करने के लिए दिल्ली आए नीतीश कुमार
उनके दिल्ली आने को लेकर कई लोगों ने यह तक कहा था कि उनकी तबीयत नहीं बिगड़ी है बल्कि वो चुनाव के मुद्दे पर बात करने के लिए दिल्ली आए हैं, यहां से जाने के बाद वो सीधा अमित शाह से मुलाकात करेंगे, और आने वाले चुनाव के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हटाई पटाखा बिक्री पर लगी रोक, रखी ये शर्त