पटना हाईकोर्ट में छह जजों की नियुक्ति की गई है| अगले सोमवार को इन सभी नवनियुक्त जजों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी| हाईकोर्ट स्थित मार्बल भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा| वकील कोटा से अनिल कुमार उपाध्याय, राजीव रंजन प्रसाद,संजय कुमार, मधुरेश कुमार और रोहित कुमार शाह को जज बनाया गया है| वहीं सर्विस कोटा से हाईकोर्ट के मौजूदा महानिबंधक प्रकाश चंद्र जायसवाल को जज बनाया गया है| केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के तहत इन सभी जजों को दो साल के लिए एडिशनल जज के तौर पर हाईकोर्ट में तैनात किया जाएगा| बाद में इन सभी को नियमित जज बनाया जाएगा|
पटना हाईकोर्ट में कुल 53 पद स्वीकृत हैं| इस नियुक्ति के बाद भी 18 पद खाली रह जाएंगे|