राजधानी पटना में दिन में अचानक मौसम बदल गया| दोपहर करीब दो बजे पटना में तेज हवाओं के साथ अचानक अंधेरा छा गया| वाहन चालकों को दिन में ही अचानक अपनी गाड़ियों के हेडलाइइट जलाने के लिए मजबूर होना पड़ा| पटना सहित राज्य के 12 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश की खबर है| मौसम विभाग के मुताबिक पटना और आसपाल के जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगी| मौसम विभागे के मुताबिक तेज आंधी और बारिश साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के चलते हुआ|
इससे पहले एतिहयात के तौर पर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर सीतामढ़ी जैसे जिलों के लिए तेज आंधी के बारिश का अलर्ट जारी किया गया था| पटना में तेज हवाओं और बाहिश के चलते तापमान में गिरावट भी महसूस की गई.