पटना नगर निगम का चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों में 10 प्रतिशत आपराधिक प्रवृति के हैं जबकि 8 उम्मीदवारों पर हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं| ये कहना है बिहार इलेक्शन वॉच का| वोटिंग के पहले बिहार इलेक्शन वॉच ने पटना नगर निगम के उम्मीदवारों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है| बिहार इलेक्शन वॉच का कहना है कि नगर निगम चुनाव लड़ रहे 14 लोगों पर 307 का मुकदमा दर्ज है| यानि हर 10 उम्मीदवारों में एक अपराधी है जबकि 8 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है| 307 से लेकर 302 के मुकदमे वाले भी उम्मीदवार चुनाव के मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं|
बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में 19 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं| जबकि इस चुनाव में एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसकी संपत्ति मात्र 540 रुपए है|
गौरतलब है कि पटना निगम चुनाव की वोटिंग 4 जून को है और इसके लिए 1008 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था| कुल 866 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनसे से 446 महिला उम्मीदवार हैं|