पटना स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में दबंगों की मनमानी के विरोध में जमकर हंगामा हुआ|दलालों ने सीवान के एक युवक से पासपोर्ट रिन्युअल कराने के नाम पर रुपए ऐठने की कोशिश की| जब युवक ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो वहां मौजूद दलालों ने युवक के साथ बदसलूकी की|दलालों ने युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया|हंगामे की जानकारी के बाद कोतवाली थाना ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया| पुलिस ने दो दलालों को हिरासत में भी लिया है|दलालों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है|
जानकारी के मुताबिक सिवान का युवक प्रभु तीन दिन से अपना पासपोर्ट रिन्युअल कराने कार्यालय पहुंच रहा था|नौ मई को पासपोर्ट ऑफिस के दलालों ने प्रभु से पासपोर्ट छीन लिया|साथ ही काम करवाने के एवज में जबर्दस्ती रुपए की मांग करने लगा और जब प्रभु ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई|युवक ने बताया कि वो विदेश में काम करता है और उसके पासपोर्ट की वैधता खत्म हो गई है|
लगा रहता है दलालों का जमावड़ा
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है|ऑफिस के गेट से लेकर सीढ़ियों पर दर्जन भर दलाल खड़े रहते हैं और ये दलाल पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर वेरफिकेशन और पासपोर्ट घर तक पहुंचाने का ठेका लेते हैं|विरोध करने पर आए दिन कार्यालय में हंगामा होता रहता है|