बिहार में मौसम बदलने की खबर ने सभी के चेहरों पर मुस्कान लाई। लोगों को भारी तपिश से राहत मिली। लेकिन इस आंधी,बारिश में राज्य को नुकसान भी हुआ है। कुदरत का कहर इंसानों पर भी बरपा। अलग-अलग जिलों में आंधी, बारिश ने 22 लोगों की जान ले ली। दानापुर का पीपा-पुल टूटा तो दियारा के लोगों का संपर्क शहर से खत्म हो गया। इधर गायघाट के पास बन रहा दूसरा पीपापुल भी तेज आँधी, बारिश की भेंट चढ़ गया। पटना समेत कई जिलों में घंटों बिजली भी कटी।तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़ गए। पेड़ों के सड़क पर गिरने की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ। कई लोगों के घर उजड़ गए। आम और लीची के फलों को भी नुकसान पहुंचा है।