गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी होगी. जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा की गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.उन्होंने कहा कि अगर किसी प्राइवेट स्कूल ने 14 मई से पहले अपने यहां गर्मी की छुट्टी करने का फैसला किया है तो वो अपने हिसाब से छुट्टी रख सकते हैं.
गर्मी की छुट्टी जितने दिनों की होती उसकी गणना नई तिथि से ही की जाएगी. गर्मी की छुट्टी के दिनों में बढ़ोतरी नहीं होगी. सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी जून के पहले सप्ताह और प्राइवेट स्कूल में मई महीने के अंतिम सप्ताह से गर्मी की छुट्टी शुरू कर रहे थे.जिला प्रशासन का कहना है कि जून महीने में मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है.