नई दिल्ली। आम आदमी हर तरफ से मंहगाई की मार से जूझ रहा है। कभी मड़ी में सब्जियां मंहगी, तो कभी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी। इंसान हर तरफ से पिस्ता जा रहा है। एक गाना है ना ‘मेरे सईया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाई जात है’। यह गान हम आम लोगों की जिंदगी पर बिल्कुल फिट बैठता है।
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामला: अब होगी पटना हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच
एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद तीन महानगरों में पेट्रोल की कीमत 80 और डीजल की कीमत 72 के पार पहुंच गई है। कोलकाता , मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 80 के पार बना हुआ है। सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 84.50 रुपये का मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामला: नीतीश सरकार हुई सख्त लिया यह एक्शन
दिल्ली में पेट्रोल 77.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में इसकी कीमत 80 का आंकड़ा छू चुकी है. चेन्नई में यह 80.05 का एक लीटर मिल रहा है। डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 68.50 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 71.31 रुपये, मुंबई में 72.72 और चेन्नई में यह 72.35 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू चुका है।
इसे भी पढ़ें: इस हफ्ते देश के इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश