नई दिल्ली। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की जेब पर काफी असर डाला। लेकिन यह खबर उन्हें राहत देने वाली है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये की कटौती के बाद बीजेपी एवं केंद्र शासित 14 राज्यों ने भी 2.50 रुपये की कमी कर दी है। इस तरह से कई राज्यों में 5 रुपये की राहत पेट्रोल और डीजल पर ग्राहकों को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ओर पुतिन के बीच हुई डिनर पर चर्चा, एस-400 मिसाइल को लेकर आज होगा फैसला
इसी के चलते दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहरों गाजियादा और नोएडा में उससे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। यही नहीं एनसीआर में ही आने वाले हरियाणा के गुरूग्राम और फरीदाबाद जैसे जिलों में भी दिल्ली से सस्ता ईंधन मिल रहा है। यह शायद पहला मौका है, जब एनसीआर के अन्य शहरों में दिल्ली की तुलना से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।
इतनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
- नोएडा में पेट्रोल 79.08 रुपये और डीजल 71.10 रुपये
- गाजियाबाद में पेट्रोल 78.93 और डीजल 70.96 रुपये
- गुरुग्राम में पेट्रोल 80.20 रुपये और डीजल 71.86 रुपये
- फरीदाबाद में पेट्रोल 80.45 रुपये और डीजल 72.09 रुपये