पटना: मंगलवार को पटना का राजीव नगर मुहल्ला दिन भर रणक्षेत्र में तब्दील रहा। दरअसल जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ राजीव नगर इलाके में वर्षों से सरकारी जमीन परअवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों को हटाने पहुंची थी। इससे पहले की प्रशासन उन लोगों से बात करती मौजुद लोगों ने प्रशासन पर हमला बोल दिया और देखते-देखते भारी बवाल मच गया। पुलिस और स्थानिय लोगों के बीच भिड़ंत से देखते ही देखते हालात इतने बेकाबू हो गए की स्थानिय लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। लोगों का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ। बेकाबू भीड़ ने पुलिस वाहन समेत एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। जब हालात बेकाबू होने लगे तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को कई राउड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम में कई लोगों को चोटे आईं हैं। वही ताजा स्थिति की बात की जाए तो फिलहाल स्थिति काबू में है।