नई दिल्ली। पूर्णिमा तिथि के साथ-साथ आज से श्राद्ध शुरू हो रहे हैं। कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे पितृ धरती पर आते हैं। श्राद्ध पक्ष में जीवित परिजन अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए उनका तर्पण करते हैं और श्राद्ध कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अधिकतर लोग पितर पक्ष में नए काम को करने से बचते हैं। लेकिन जिन लोगों पर पितरों का आशीर्वाद होता है उन्हें नए काम में लाभ मिलता है।
इसे भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की गोली मारकर हत्या
आइए जानते हैं कुछ संकेत के बारे में जिससे मालूम होता है कि आप पर पितरों का आशीर्वाद है
- जब पितृ पक्ष चल रहे होते हैं तो उस समय अगर आपको अचानक कहीं से धन की प्राप्ति होने लगे, अटके हुए काम पूरे होने लगते है या फिर कोई नया काम शुरू हो जाता है तो समझिए आपके ऊपर पितरों का आशीर्वाद है।
- अगर आपका कोई काम नहीं बन पा रहा है तो पितरों को याद कर लेने मात्र से ही वह काम सफल हो जाता है तो आपके ऊपर पितरों की विशेष कृपा है।
- सोते समय अगर सपने में कोई पितर दिखाई दे तो समझिए आपके ऊपर पितर प्रसन्न हैं।
- अमावस्या की तिथि पर नुकसान होने की जगह अगर आपको कोई विशेष लाभ मिले तो समझिए आपके ऊपर पितरों की कृपा है।
इसे भी पढ़ें: फिर बड़े पेट्रोल- डीजल के दाम, मुंबई में 90 के पार दिल्ली में 82 रुपये हुआ