सरकारी नौकरी के लिए नहीं चुने गए खेलों के खिलाड़ियों का सरकार के प्रति विरोध लगातार जारी है| वुशू के बाद स्क्वैश,रग्बी और डांस स्पोर्ट्स के खिलाड़ी सरकार के विरोध में खड़े हो गए हैं| इन खिलाड़ियों ने नौकरी के लिए नहीं चुने जाने पर भूख हड़ताल से लेकर आत्मदाह तक की धमकी दी है| सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों की बहाली के लिए सामान्य प्रशासन विभाग और कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने जो उपसमिति बनाई थी उसने 30 खेलों को ही नौकरी के लिए मान्य किया था|
ऑल बिहार स्क्वैश एसोसिएशन ने बैठक बुलाकर सरकार के इस फैसले पर विरोध जाहिर किया था| संघ की कोषाध्यक्ष ने खिलाड़ियों की मांग न मानने पर आत्मदाह करने की धमकी दी| संघ के सचिव ने बताया कि इस मामले में विभाग को एक मांग सौंपी गई है जिसमें सरकार से इन खिलाड़ियों के लिए न्याय की मांग की गई है|
वहीं रग्बी एसोसिएशन का कहना है कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए पदक जीत कर लाते हैं लेकिन जब नौकरी की बात आती है तो यही खिलाड़ी अनाड़ी हो जाते हैं| संघ का कहना है कि कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीत कर लाने के बाद भी रग्बी को नजरअंदाज कर दिया जाता है|