पीएमसीएच में डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के चलते मरीजों की जान आफत में है| अगर पिछले कुछ घंटों की बात करें तो 15 से ज्यादा मरीजों की मौत इलाज नहीं होने की चलते हो गई है| कई मरीज के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया है,लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को हो रही है जो रुपयों की कमी के चलते दूसरे अस्पतालों में नहीं जा पा रहे हैं|
दरअसल मेडिकल की पढ़ाई में पीजी,एमडी,और एमएस में दाखिले के लिए हुए काउंसिलिंग के दौरान सोमवार को छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में पीएमसीएच,एनएमसीएच और डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है| जिसके चलते इन अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं पर इसका असर पड़ा है|