पुलिस की तमाम सख्ती के बाज भी शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले अपने कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहे हैं| ताजा मामला पटना के पीएमसीएच से जुड़ा है| पीरबहोर थाने को ये जानकारी मिली कि पीएमसीएच के एक हॉस्टल में जमकर शराब की खेप जमा की जा रही है और यहीं से कई हॉस्टल और दूसरे ठिकानों पर शराब की सप्लाई भी की जा रही है| पुलिस को ये भी जानकारी थी कि अंदरखाने का कर्मचारी ही इस अवैध धंधे में लिप्त है| पुख्ता जानकारी के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया| छात्रों का हॉस्टल और वहां किसी भी संभावित हंगामे को रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल को इकट्ठा किया गया और छापेमारी की गई| छापेमारी के दौरान दूसरे हॉस्टल से भी पुलिस को विदेशी शराब के रैपर बरामद हुए जिससे ये जानकारी पुष्ट हो गई कि हॉस्टल से ही शराब का खेल चल रहा है|
पुलिस ने सबसे पहले हॉस्टल में घुसते ही सिक्योरियी इंचार्ज को साथ किया और फिर उस कर्मचारी की खोज की जो इस धंधे का किंगपिन था| लेकिन पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही मास्टरमाइंड मौके से फरार हो चुका था| पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की जानकारी के बाद हॉस्टल से शराब की खाली और भरी हुई बोतलें बरामद की| पुलिस ने छापेमारी के दौरान किंगपिन के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है|
यह पता किया जा रहा है कि कार्टूनों में शराब कुंदन को कौन दे जाता था और वो किस ठिकाने से शराब की खेप लाता था |