पटना जिले में हुए 13 करोड़ के शौचालय घोटाला में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस घोटाले के मास्टर माइंड कहे जा रहे विनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।विनय कुमार को उत्तर प्रदेश के देवरिया से गिरफ्तार किया गया है। विनय कुमार पीएचईडी विभाग में बतौर कार्यपालक अभियंता कार्यरत है। विनय कुमार के अकाउंट में पांच करोड़ रुपये डाले गए थे। इसके साथ ही पुलिस ने आदि शक्ति सेवा संस्थान का कर्ताधर्ता उदय सिन्हा को भी दबोच लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर इस घोटाले की तहें खोलने में लगी है।
यह भी पढ़ें – रौब दिखाने की मानसिकता है ज्यादा सुरक्षा की मांग: CM
यह भी पढ़ें – ‘ऐसी वाणी बोलिए कि जम के झगड़ा होए’! – ब्लॉग
आपको बता दें कि पीएचईडी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान पटना जिले के जिलाधिकारी ने पाया था कि पटना में शौचालय बनाने के नाम पर पैसों की बंदरबाट की गई है। शौचालय निर्माण की राशि एनजीओ के खाते में डाल दी गई है। घोटाला सामने आने पर डीेएम ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये थे।