डाक घरों में अब गंगाजल, एलईडी लाइट,ट्यूब, डाक टिकट के बाद रेलवे टिकट भी उपलब्ध कराई जायेगी। डाक विभाग की पहुँच को जन-जन तक देखते हुए पोस्ट ऑफिस ने ये निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस की पहुँच हर गाँव में है। यही वजह है कि सिर्फ डाक टिकट बेचने व चिट्ठी पहुंचाने वाला विभाग अब दूसरी सेवाओं में भी हाथ आजमा रहा है।
यह भी पढ़ें-सुशील मोदी के बेटे की शादी में ना बैंड, ना बाजा, ना बारात
इसके अलावे डाक घरों में पोस्ट शॉपिंग खोलने की भी योजना है। इस पोस्ट शॉपिंग के माध्यम से लोगों को एक छत के नीचे डाक विभाग से मिलने वाले सभी सामान सस्ते दामों में उपलब्ध कराये जायेंगे। पोस्ट शॉपिंग की शुरुआत पटना जीपीओ से शुरू की जायेगी। अगले दस दिनों में चार पोस्ट शॉपिंग खोलने की भी योजना है।