नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बाद अब सरकार ने घरेलू सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपये की वृद्धि हुई है। सब्सिडी गैस सिलेंडर अब 499 रुपए 51 पैसे के बजाए 502 रुपए 40 पैसे का मिलेगा। वही गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। यह कीमत आज आधी रात से लागू हो गई है।
In Delhi, prices of compressed natural gas (CNG) at Rs 44.30/kg (hiked by Rs 1.70/kg). Prices of subsidised LPG cylinders at Rs 502.4 per cylinder (hiked by Rs 2.89/cylinder)
— ANI (@ANI) October 1, 2018
इसे भी पढ़ें: लखनऊ शूटआउट: आज सीएम से मिला विवेक तिवारी का परिवार, इंसाफ का दिलाया भरोसा
इसके साथ ही सीएनजी की कीमत में भी इजाफा किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 1.70 रुपए प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.95 रुपए प्रति किलो सीएमजी मंहगी हई है।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर को लेकर सुनाया यह फैसला
इंडियन ऑयल ने एक बयान जारी कर कहा है कि गैस सिलेंडर की कीमत में इज़ाफ़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल को देखते हुए लिया गया है। सब्सिडी सिलेंडर की लिए उपभोक्ता को अब 879 रुपए देने होंगे। इसलिए उपभोक्ता के बैंक खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर जाएंगे। जबकि अभी तक 320.49 रुपए प्रति सिलेंडर उपभोक्ता के खाते में जमा होते थे।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों मे फिर लगी आग, दिल्ली-मुंबई में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें