इस तरह रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर

by Upasana Verma
Modi

भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बदलावों में व्यतीत किया। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था। पिता के साथ चाय के स्टाल पर काम करते-करते 8 साल की उम्र में पहली बार नरेंद्र मोदी का संपर्क राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ। अपनी पढ़ाई के दौरान ही नरेंद्र मोदी ने 1971 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए और साथ में कई कार्य किये। मोदी ने अपनी पढाई गुजरात विश्वविद्यालय तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है। इसके पश्चात नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से 1985 में बीजेपी से जुड़ गए। 1995 में नरेंद्र मोदी को बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री का पद दिया गया और 2001 तक वे इस पद को बखूबी निभाते रहे।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शून्य से शिखर तक का सफर

pm modi

नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री अपने करियर की शुरुआत अक्टूबर 2001 से गुजरात से की तथा उस समय के मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की जगह ली। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल का सबसे काला दिन वह था जब फ़रवरी 2002 में गोधरा काण्ड हुआ और इस काण्ड का आरोप मोदी सरकार पर लगाये गए, हालांकि यह बात कभी सभी साबित नहीं हो पाई। नरेंद्र मोदी अपने गुजरात के लिए किये गए विकास कार्यों और अन्य सामाजिक कार्यों के कारण लगातार 2002, 2007 और 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने।

pm modi

इसे भी पढ़ें: पाइपलाइन द्वारा नेपाल जाएगा तेल, पीएम मोदी ने किया उद्धाटन

नरेंद्र मोदी 2014 के जनरल इलेक्शन में प्रधानमंत्री कैंडिडेट के लिए वडोदरा संसदीय क्षेत्र तथा वाराणसी संसदीय क्षेत्र के खड़े हुए। करीबन 30 साल बाद नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधित्व में बीजेपी लोकसभा इलेक्शन 282 सीटों के साथ फुल मेजोरिटी से जीती और इसी के साथ नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के 14 वे प्रधानमंत्री बने। 2019 के लोकसभा इलेक्शन में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से मेजोरिटी से जीतते हुए पुनः भारत के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो (नेशनल कांग्रेस के अलावा) दो बार लोकसभा चुनाव जीतकर दोबारा अपने तख्त पर बैठे।

pm modi

इसे भी पढ़ें: इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया चंद्रयान-2, चांद पर बजेगा भारत का डंका