27 अक्टूबर साल 2014 को पटना के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में हुए बम विस्फोट में मारे गए गोपालगंज के एक युवक मुन्ना श्रीवास्तव के परिवारवालों ने पीएम पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया है| पीड़ित परिवार का कहना है कि मोदी से मुलाकात के दौरान पीएम ने युवक की पत्नी और बेटी के पालन-पोषण की जिम्मेदारी का भरोसा दिया था इसके साथ ही सरकरी नौकरी देने की भी बात कही थी|लेकिन वो वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया| मृत युवक मुन्ना की पत्नी का आरोप है कि उसकी बेटी अब पांच साल की हो गयी है,वो स्कूल जाती है लेकिन आर्थिक तंगी उसकी पढ़ाई में बाधा बन रही है| मुन्ना की पत्नी प्रिया के मुताबिक उनका वादा पूरा नहीं हो पाया| प्रिया का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से वो अपना पैतृक घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर रहने को मजबूर है|