हरियाणा और पंजाब के प्रभावित क्षेत्र सुबह शांतिपूर्ण रहे लेकिन सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर ही हैं। दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़ी हिंसा से पंचकूला में सर्वाधिक प्रभावित हुआ था लेकिन अब यहां से कर्फ्यू हटा लिया गया है। हरियाणा के कैथल से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है जबकि सिरसा में कर्फ्यू में ढील दी गई है। हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। पंचकूला में 30 लोगों की मौत हुई है जबकि सिरसा में छह लोग मारे गए हैं। इस हिंसा में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं और करोड़ रुपये की संपत्तियों का नुकसान हुआ है।