भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने इतिहास रचते हुये बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी। बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता 19 अगस्त से 25 अगस्त तक सेंट जैकबशाळे , बेसल ,स्विट्ज़रलैंड में खेला जा रहा था। 24 वर्षीया भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने यह स्वर्ण पदक जापान की नोजोमी ओकुहारा को फाइनल में हराकर जीता। पी.वी. सिंधु तथा नोजोमी ओकुहारा के बीच यह फाइनल मैच 38 मिनट तक चला जिसमे पी.वी. सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को 21-7 तथा 21-7 अंकों से हराकर यह फाइनल मैच जीता। भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने फाइनल्स में जगह बनाने के लिए विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन यु फेई को सेमी फाइनल में 21-7 तथा 21-14 अंकों से हराया।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने अगस्त महीने में खोए ये दिग्गज नेता
भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु पिछले पांच सालों से बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। अब तक पी वी सिंधु ने बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो ब्रोंज पदक दो सिल्वर पदक तथा एक स्वर्ण पदक जीते हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु पहली भारतीय महिला है जिन्होंने बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में महिला सिंगल में स्वर्ण पदक जीता है। पी वी सिंधु ने अपना स्वर्ण पदक अपनी मां को समर्पित किया है तथा कोच पुलेला गोपीचंद और सपोर्टिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया। वही बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 के पुरुष सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने ब्रोंज पदक जीता है।
बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंध की इस ऐतिहासिक जीत के बाद संपूर्ण देश बहुत खुश है तथा लोगों ने ट्विटर के माध्यम से बधाईयाँ दी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, अभिनेत्री तापसी पन्नू, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अभिनेता शाहरुख़ खान, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, अभिनेता सोनू सूद, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सान्या नेहवाल तथा अन्य सेलिब्रिटीज ने पी वी सिंधु को उनकी जीत पर बधाई दी।
BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए @pvsindhu1 को बधाई। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
बैडमिंटन कोर्ट पर आपके जादुई प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से लाखों लोग रोमांचित और प्रेरित होते हैं। विश्व चैम्पियन! भविष्य के सभी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएँ — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2019
The stupendously talented @Pvsindhu1 makes India proud again!
Congratulations to her for winning the Gold at the BWF World Championships. The passion and dedication with which she’s pursued badminton is inspiring.
PV Sindhu’s success will inspire generations of players.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2019
Congratulations to PV Sindhu on her historic win at the #BWFWorldChampionships pic.twitter.com/q7T1tAXWIh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2019
Congratulations @Pvsindhu1 for winning the Gold at the BWF World Championships… Making us proud as a nation with your exceptional talent. Keep creating history!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 25, 2019
Congratulations to @Pvsindhu1 for the first ever world championships gold medal from India
— Saina Nehwal (@NSaina) August 25, 2019