नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भोले बाबा यानि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें राहुल अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। गुरूवार को भी राहुल ने कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है।
It is so humbling to be walking in the shadow of this giant. #KailashYatra pic.twitter.com/SGbP1YWb2q
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को भी इससे जुड़ा ट्वीट किया था। बुधवार को राहुल ने लिखा था कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है। मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा। #KailashYatra
A man goes to Kailash when it calls him. I am so happy to have this opportunity and to be able to share what I see on this beautiful journey with all of you.#KailashYatra
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2018
इसे भी पढ़ें: सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है टीचर्स डे
राहुल की यात्रा को लेकर विवाद जारी
बता दें कि, राहुल गांधी की कैलाश यात्रा को लेकर आए दिन एक नया विवाद शुरू हो जाता है। कभी वो यात्रा पर क्यों जा रहे हैं, तो कभी उन्होंने यात्रा के दौरान क्या खाया उसको लेकर। इन दिनों नॉन वेज खाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल, नेपाल मीडिया ने एक खबर छापी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, राहुल ने नॉन वेज खाना खाया। जिसको लेकर विपक्ष ने सवाल करने शुरू कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: कोलकाता में गिरा माझेरहाट फ्लाईओवर, एक की मौत, बीजेपी ने की ममता के इस्तीफे की मांग