अगर ट्रेनों में आपको मनपसंद बर्थ चाहिए तो आने वाले दिनों में आपको हो सकता है कि अधिक पैसे चुकाने पड़ें| हालांकि ये फैसला अभी रेलवे मंत्रालय के विचाराधीन है लेकिन इसपर अगर मुहर लग गई तो आपकी जेबें ढीली होनी निश्चित है| अभी जब आप टिकट बुक करते हैं तो रेलवे आपसे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के आपसे मनपसंद बर्थ चुनने को कहता है,लेकिन आगे से अगर आपने निचली यानि ‘लोअर बर्थ’ चुना तो शायद आपको इसके लिए 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक ज्यादा चुकाने पड़े| इस मामले में रेलवे की दलील है कि ऐसा कर वो महिलाओं और बुजुर्गों के लिए नीचली सीटें ज्यादा उपलब्ध करा सकेगी|
इसे रेलवे की कमाई के नए तरीके के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से रेलवे किराए में सीधी बढ़ोत्तरी नहीं कर रहा है, बल्कि इसके लिए दूसरे तरीके अपना रहा है। वहीं आपको यह भी बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए देश के 983 स्टेशनों पर 19 हजार सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार रेलवे को निर्भया फंड से 500 करोड़ रुपए देगी। रेलवे सीसीटीवी लगाने के लिए जल्द ही टेंडर निकालने वाला है। सबसे पहले A1, A, B और C कैटेगरी के स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।