स्वच्छता के मामले में हम पिछड़ते जा रहे हैं चाहे वो शहरों की स्वच्छता हो उसमें भी हम निचले पायदान पर खड़े होते हैं| अब रेलवे में भी साफ-सफाई के मामले में सूबे के कई स्टेशन काफी नीचे हैं| जिससे ये सवाल उठना लाजिमी है किआखिर हम स्वच्छता को गंभीरता से क्यों नहीं लेते? स्वच्छता के मामले में देश के बड़े रेलवे स्टेशनों का रेलवे ने एक सर्वे कराया है| जब आप उसकी रिपोर्ट को पढ़ेंगे तो आप दंग रह जाएंगे| जी हां राज्य का दरभंगा और जोगबनी रेलवे स्टेशन साफ-सफाई के मामले में सबसे निचले पायदान पर है यानि देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन है| पटना रेलवे स्टेशमन को इस सर्वे में 28वां स्थान मिला है| देश के रेलवे स्टेशनों को 5 श्रेणी में बांटा गया था| रेल परिचालन और यात्रियों की संख्या के हिसाब से A-1श्रेणी में 75 रेलवे स्टेशन शामिल थे| इन रेलवे स्टेशनों में विशाखापत्तनम का स्टेशन सबसे साफ-सुथरा मतलब टॉप पर है|
सिकंदराबाद और जम्मू रेलवे स्टेशन का स्थान दूसरा और तीसरा है| लेकिन नई दिल्ली टॉप-10 में भी शामिल नहीं है| नई दिल्ली को 39वां स्थान हासिल है| दिल्ली के ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन ने पांचवें पायदान पर जगह बनायी है| दिल्ली के ही निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन को 23 वां और 24वां स्थान प्राप्त हुआ है| पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा वाराणसी का रेलवे स्टेशन 14वें स्थान पर है| जबकि लखनऊ रेलवे स्टेशन को 28 वां स्थान मिला है| रेलवे ने साफ-सफाई को लेकर ये तीसरा सर्वे कराया है|
सर्वे में बिहार के मिथिलांचल की राजधानी कहे जानेवाले दरभंगा जंक्शन देश के सर्वाधिक व्यस्त स्टेशनों के कारण रेलवे की सूची में A-1 केटेगरी में जरुर शामिल हुआ, लेकिन दुर्भाग्यवश सर्वाधिक गंदे होने के कारण दरभंगा आखिरी पायदान मतलब 75वें स्थान पर है।