नई दिल्ली। पश्चिम और उत्तर भारत में मंगलवार को आए आंधी-तूफान ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस आंधी तूफान में अब तक 31 लोगों के मौत की खबर है। बारिश के साथ ही ओले के कारण राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इसे भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस अब पत्नी हुई सपा में शामिल
खबरों के मुताबिक अकेले राजस्थान में तूफान के कारण कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बारिश और तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। उधर, मौसम विभाग ने यूपी और राजस्थान में अगले 24 घंटे में आंधी और तूफान की भविष्यवाणी की है।
पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट
बारिश और तूफान से समूचे उत्तर भारत में तापमान में तेज गिरावट आई है। तेज हवाओं के कारण कई घर उजड़ गए और पेड़ उखड़ गए। तूफान की वजह से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है और बिजली की आपूर्ति में बाधा आई है। बारिश और ओलावृष्टि से जयपुर में पारा गिरकर 11.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। राजस्थान के ही चित्तौड़ में 22 मिलीमीटर बारिश हुई। राजस्थान के बस्सी और जमवाराढ़ में दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस पर जोरदार पलटवार, पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप