नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणामों के नीतीजे आने शुरू हो गए है। 200 विधानसभा वाले राजस्थान की 199 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान हुआ था। इस मौके पर आज हम आपको बता रहे हैं कि, कौन जीत की और बढ़ रहा है और किसके हाथ से जा रही है गद्दी।
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के मंत्री ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कही ये बात
राजस्थान में जहां बीजेपी का राज था वहां इस समय कांग्रेस अपना कब्जा करती नजर आ रही है। जिस तरह के रुझान सुबह से सामने आ रहे हैं उनके मुताबिक कांग्रेस-बीजेपी को कांटें की टक्कर देती नजर आ रही है। रुझानों के मुताबिक कांग्रेस इस समय 106 और बीजेपी 89 सीटों पर है। वहीं बात करें वसुंधरा राजे की तो वह अपनी सीट से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से खड़े हुए उम्मीदवार भी अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं।
Official ECI trends: Congress leading on 91 seats, BJP leading on 79 seats, others on 24 seats in Rajasthan. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/ZIoj6wzUKe
— ANI (@ANI) December 11, 2018