राज्य में सबको आवास मिलने के प्रावधान के तहत राज्य सरकार ने सबके लिए आवास योजना के दूसरे चरण में 25,221 आवास निर्माण की अनुमति दी है| इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 31 नगर निकायों के लिए 149 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है| केंद्र सरकार की एचएफए योजना के तहत 2022 तक देश के शहरों में रहने वाले सभी आवासहीन परिवारों को मकान मुहैया कराया जाना है| इस योजना के तहत कम से कम 30 वर्ग मीटर जमीन लाभार्थियों को होना चाहिए| योजना के मुताबिक आवास में दो बेडरुम,एक शौचालय और एक किचन बनाना अनिवार्य है| यह योजना 75 और 25 के अनुपात में निर्माण के अलग-अलग स्टेज में कुल 2 लाख रुपए लाभार्थी को मिलने वाले हैं| इसके तहत 1.50 लाख रुपए केंद्र सरकरा,जबकि 50 हजार रुपए राज्य सरकार और बाकि राशि लाभुक खुद लगाएंगे|