बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के जरिये अलग पहचान बनाने वाले रणदीप हुड्डा ने ये दावा किया है कि उनके एक नुस्खे को अपनाने से आपके चारों ओर खुशिया बिखर जाएंगी। दरअसल हाल ही में रणदीप हुड्डा ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होने सुख और शांत जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका बताया है सोशल मीडिया से दूर रहना।
अक्सर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले रणदीप हुड्डा का मानना है कि अगर हम सोशल मीडिया, न्यूज और डिबेट से दूरी बना लेंगे तो हम ये महसूस कर पाएंगे की हम सबसे अच्छे देश में रह रहे हैं। रणदीप हुड्डा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘अगर आप मुस्लिम हैं और आपको अचानक से ये महसूस होने लगे कि आप जिस देश में हजारो सालों से रह रहे है वो आपके लिए सुरक्षित नहीं है.. अगर आप दलित है और आपको जिंदगी के हर पल में पिछड़ा सा महसूस होने लगे.. अगर आप हिंदू है और आपको लगता है कि हर जगह गौ हत्या की जा रही है.. अगर आप जैन है और आपको लगने लगे की आपका धर्म संकट में है.. अगर आप पंजाबी है और आपको लगता है सब नौजवान नशे की लत का शिकार हैं.. तो सिर्फ एक काम कीजिए.. सोशल मीडिया से दूर रहिए.. न्यूज मत देखिए.. धर्म पर होने वाली बहस से दूर रहिए.. सिर्फ अपने आस पास अपने अलग अलग धर्म-जाति के दोस्तों को देखिए.. और आपको अपने आप महसूस हो जाएगा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे देश में रह रहे हैं।’
रणदीप हुड्डा के इस सलाह को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।।
Attachments area